गढ़वाल के शौर्य की अधूरी जानकारी रखते है माहरा: कैंथोला
देहरादून । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा के विवादित बयान को निचले स्तर की राजनीति बताते हुए नैतिकता के आधार पर उनसे इस्तीफा मांगा है।
बुधवार को कैंथोला ने माहरा व कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तुष्टीकरण की राजनीति करते करते इनके नेता निचले पायदान की राजनीति करने लगे है । अब माहरा अपने ही राज्य के रहने वाले एक क्षेत्र के लोगों पर अभद्र टिप्पणी कर रहे, जो उनकी नफरत व समाज को बांटने वाली सोच वाली मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहले से ही समाज को बांटकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की नीति पर काम करती आई है और आज भी कांग्रेस पार्टी अपनी उसी सोच को आगे बढ़ा रही है ।
बिपिन कैंथोला ने कहा कि कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष अपनी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की गुटबाजी से परेशान होकर व भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखकर इतने बौखला चुके है कि अर्नगल और अपमानजनक बयानबाजी कर रहे है । कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान उत्तराखंड की साख को पूरे विश्व में धूमिल करने की कोशिश है। आज राज्य जहां दिन दुगनी रात चौगुनी रफ्तार से विकास की और अग्रसर है, वहीं माहरा अपने राज्य के एक क्षेत्रवासियों के लिए अभद्र भाषा कहने में पीछे नही है । उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के लोगों का डंका भारत ही नही विश्व में माना जाता है।