बड़ा हादसा टला : सरकारी स्कूल के ऊपर विशालकाय पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई बिल्डिंग
चित्रकूट। जन एक्सप्रेस
पाठा क्षेत्र के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पेड़ गिरा है। विशालकाय पेड़ गिरने से स्कूल की रसोई घर, शौचालय और बाउंड्री वाल टूट गई। गनीमत रही की स्कूल में छुट्टी होने के बाद यह हादसा हुआ है। प्रधानाध्यापक ने अपने विभाग के उच्चाधिकारियो के साथ वन विभाग को सूचित किया है।
मानिकपुर विकास खण्ड के मारकुंडी थाना अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय डोंडामाफी परिसर के अंदर लगे पीपल का विशालकाय पेड़ गिरने से बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत यह रही कि यह हादसा तब हुआ जब स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी, नहीं बड़ा हड़सड़ो सकता था। स्कूल की छुट्टी होने की वजह से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। अगर स्कूल के दौरान यह घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्राथमिक विद्यालय डोंडामाफी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. इस्तियाक ने बताया कि यह घटना सोमवार की शाम की है, जब स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी। रसोइया, शौचालय और बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त हुआ है। इस पुरे मामले से एबीएसए को अवगत करने के साथ वन विभाग को जानकारी दी गई है।
पेड़ का एक हिस्सा खड़ा,कभी भी बन सकता है हादसे का कारण
स्कूल के ऊपर गिरे विशालकाय पेड़ का एक हिस्सा अभी खड़ा हुआ है,जो कभी भी गिरकर हादसे का कारण बन सकता है। बच्चों के अभिभावकों और गांव के लोगों ने बचे हुए हिस्से को जल्द गिराने की मांग की है। बताया खड़े हुए पेड़ का हिस्सा अपनी जड़े छोड़ चुका है, कभी भी गिर सकता है। प्रधानाध्यापक मो . इस्तियाक ने बताया वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। ऐसे ही अधिकांस स्कूलों में विशालकाय बहुत पुराने वृक्ष खड़े हुए हैं जो गिरकर कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। इसको लेकर जिम्मेदारों को ध्यान देने की आवश्यकता है। इसे बड़े पुराने पेड़ो की हाइट कम कराने की आवश्यकता है।