जुलाई से रेलवे यात्रा के नियमों में बड़ा बदलाव: तत्काल टिकट, किराया और चार्टिंग में नई व्यवस्था लागू
आधार लिंकिंग अनिवार्य, चार्ट 8 घंटे पहले, वेटिंग टिकट सीमा बढ़ी, किराया हुआ महंगा

जन एक्सप्रेस नई दिल्ली। भारतीय रेलवे जुलाई 2025 से यात्रियों की सुविधा और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कई बड़े बदलाव लागू करने जा रहा है। ये बदलाव न सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग को प्रभावित करेंगे, बल्कि वेटिंग लिस्ट, किराया और चार्ट तैयार होने की प्रक्रिया पर भी असर डालेंगे।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित OTP अनिवार्य
1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट और ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार नंबर लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा 15 जुलाई से हर टिकट बुकिंग पर आधार आधारित OTP सत्यापन भी जरूरी होगा।
जरूरी सूचना:
जिसने अभी तक अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है, वह 30 जून तक यह प्रक्रिया पूरी कर ले, वरना 1 जुलाई के बाद टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी। उद्देश्य: यह बदलाव फर्जी बुकिंग, एजेंट की धांधली और ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाने के लिए किया गया है।
ट्रेन का चार्ट अब 8 घंटे पहले होगा तैयार
रेलवे अब ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले चार्ट तैयार करेगा। पहले यह चार्ट 4 घंटे पहले बनता था।
इस बदलाव से वेटिंग यात्रियों को समय पर यह जानकारी मिल सकेगी कि उन्हें सीट मिली है या नहीं।
सुबह 2 बजे से पहले प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट पिछली रात 9 बजे तक जारी कर दिया जाएगा।
वेटिंग टिकट सीमा 25% से बढ़ाकर 60%
अब एसी कोच में वेटिंग टिकटों की संख्या बढ़ा दी गई है।
जहां पहले केवल 25% वेटिंग टिकट जारी होते थे, वहीं अब यह सीमा 60% कर दी गई है। 50 सीटों वाले एसी कोच में अब 30 तक वेटिंग टिकट जारी हो सकेंगे, जबकि पहले केवल 12 तक ही सीमित थे।
ध्यान दें: इससे कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन ज्यादा यात्रियों को ट्रेनों में जगह मिलने का रास्ता खुलेगा।
किराया हुआ महंगा, एसी व नॉन-एसी दोनों में इजाफा
रेलवे ने 1 जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में मामूली वृद्धि की घोषणा की है।
नॉन-एसी ट्रेनों में: प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ेगा।
एसी ट्रेनों में: प्रति किलोमीटर 2 पैसे बढ़ेगा।
500 किमी तक की दूरी पर: दूसरी श्रेणी का किराया यथावत रहेगा।
500 किमी से अधिक की यात्रा पर: किराया 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त बढ़ सकता है।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह:
अगर आपने अभी तक IRCTC अकाउंट में आधार लिंक नहीं किया, तो 30 जून से पहले यह कार्य पूरा करें। तत्काल टिकट अब सिर्फ आधार OTP सत्यापन से ही बुक होंगे। वेटिंग लिस्ट और चार्टिंग समय में बदलाव को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं।






