माघी पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम जल से संपन्न हुआ सनराइज ग्रीन्स में महाकुंभ अमृत स्नान

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सनराइज ग्रीन्स सोसाइटी में माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ का अद्भुत आयोजन किया गया। सोसाइटी के निवासियों ने प्रयागराज से पवित्र संगम जल लाकर इसे स्विमिंग पूल में मिश्रित कर त्रिवेणी के जल से स्नान की व्यवस्था की। इस अमृत स्नान के माध्यम से महाकुंभ के पुण्य लाभ को सोसाइटी के सभी निवासियों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। आयोजकों ने बताया कि इसका उद्देश्य उन लोगों को महाकुंभ से जोड़ना था जो प्रयागराज नहीं जा सके।
आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा का अनुभव
इस आयोजन ने सोसाइटी के सभी सदस्यों के लिए एक पवित्र और यादगार अनुभव प्रस्तुत किया। स्नान के बाद निवासियों ने बताया कि उन्हें आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा की अनुभूति हुई। धार्मिक आयोजन समिति के अनुसार, इस पहल ने समाज में एकता और आस्था को बढ़ावा दिया। आयोजकों ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था बल्कि सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बन गया।