रेल दोहरीकरण कार्य के कारण कई एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्त्तित
पूर्वी चंपारण । मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के खरपोखरा एवं भैरोगंज स्टेशन के बीच आठ किमी लंबी रेललाइन पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण इस रेलमार्ग पर कई ट्रेनों के नहीं चलने से दिल्ली समेत कई राज्यों की यात्रा करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।इस कारण मोतिहारी,चकिया,सुगौली,बेतिया व नरकटियागंज समेत करीब आधा दर्जन स्टेशनों के यात्रियों ने बसों से सफर कर मुजफ्फरपुर पहुंचे और फिर वहां से ट्रेनों से यात्रा शुरू की।
उल्लेखनीय है कि 28 मई से 30 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण मुजफ्फरपुर एवं नरकटियागंज के बीच एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन ठप है। जिससे सप्तक्रांति समेत कई ट्रेन परिवर्त्तित मार्ग से चल रही है।दिल्ली जा रहे रेल यात्री हरीश ने बताया कि नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेने छपरा मार्ग से चलायी जा रही है,जिससे इस रेलखंड पर ट्रैफिक दबाब बढा है।