अभय पुरी समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव मनोनीत, स्वागत
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी द्वारा अभय पुरी को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने पर समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यकर्ताओं द्वारा मनोनीत प्रदेश सचिव अभय पुरी का बिठूर के शनिदेव चौराहे, रानी लक्ष्मीबाई चौराहा पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। समाजवादी कार्यकर्ता सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ जिला पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट कानपुर के लिए काफिला जुलूस निकला। जुलूस में ईश्वरी गंज चौराहा, यश कोठारी सिंहपुर चौराहा, नवाबगंज चौराहा पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सचिव अभय पुरी का जगह जगह पर जोरदार स्वागत किया गया। वाहन काफिले का समापन पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव अभय पुरी द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से राघवेंद्र सिंह यादव, वीरेंद्र त्रिपाठी, अर्पित यादव, राहुल सिंह स्वर्णिम, मुमताज अहमद, बंटी यादव, अर्पित त्रिवेदी, अभिषेक मौर्य, वरुण यादव, रोहित यादव, आदर्श द्विवेदी विभु, नीरज यादव बाबा आशीष यादव आदि सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।