उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्र नोनारी के स्वच्छता में अनेक खामियां देखने को मिला

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर के रामपुर ब्लाक अंतर्गत नोनारी ग्राम सभा में बने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्र की दयनीय स्थिति को देखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “स्वच्छ भारत मिशन” को चुनौती दे रहा है। ऐसे में सफाईकर्मी और ग्राम प्रधान के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर अनेक सवाल उठ रहे हैं।
यह एक गंभीर मुद्दा है क्योंकि आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना है और अगर उन अस्पतालों में स्वच्छता जैसी बुनियादी जरूरतों की अनदेखी हो रही है, तो यह योजना की आत्मा के खिलाफ है।
आपको बता दें कि अस्पताल के ठीक बगल में डिह बाबा का मंदिर है और नवरात्रि पर्व के समय गांव के लोग पूजा-अर्चना करने जाते हैं लेकिन मंदिर पर जाने का मार्ग और मंदिर परिसर के आसपास स्वच्छता नहीं है चारों ओर खर-पतवार हैं जिससे ग्रामीणों में जहरिले जानवरों से भय भी बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button