महराजगंज में 15 जनवरी तक फसल बीमा करा सकेंगे किसान

जन एक्सप्रेस/महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में प्रकृति की मार से बर्बाद हो रहे किसानों को बचाने के लिए चल रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ पाने के लिए एक और अवसर दिया गया है। अन्नदाता 15 जनवरी तक अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। जिले में अभी तक सिर्फ 37 हजार किसानों ने फसल बीमा कराया है। इनमें 18 गैर ऋणी किसानों ने फसल बीमा कराया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
गत कई वर्षों में जिले के नौतनवा व निचलौल क्षेत्र में बाढ़ व सभी क्षेत्रों में ओलावृष्टि आदि के चलते फसलें नष्ट हो जाती हैं। ऐसे में कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों को बर्बादी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई गई है। इसमें बेहद कम प्रीमियम पर फसलों का बीमा किया जाता है। इसके लिए जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। कई वर्षों से चल रही इस महत्वाकांक्षी योजना से जुड़ने के लिए किसानों में दिलचस्पी नहीं बढ़ रही है। जिसको लेकर कृषि विभाग की ओर से विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का प्रयास कर रही है।
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के कोआर्डिनेटर अमित कुमार ने कहा कि रबी फसलों में गेहूं की बीमित राशि रुपए 62,824 प्रति हेक्टेयर तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम रुपए 942.36 प्रति हेक्टेयर, चना की बीमित राशि रुपए 77,756 तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम रुपए 1166. 34, मटर की बीमित राशि रुपए 68,300 जिसका कृषक द्वारा देय प्रीमियम रुपए 1024.50, आलू की बीमित राशि रुपए 115,000 प्रति हेक्टेयर तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम 5750.00 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है।
वीरेंद्र कुमार, प्रभारी उपकृषि निदेशक ने बताया कि खरीफ में बीमित राशि का दो, रबी सीजन में डेढ़ और औद्यानिक फसलों का पांच प्रतिशत मामूली धनराशि किसानों को देनी होती है। प्रीमियम की बाकी धनराशि सरकार खुद भुगतान करती है। सरकार द्वारा योजना का लाभ देने के लिए फसल बीमा की तिथि 31 दिसंबर से बढ़कर 15 जनवरी तक कर दी गई है। किसान योजना से जुड़कर इसका लाभ उठाएं।
यह भी पढ़े:-






