लखनऊ में बड़े बदलाव की तैयार, मार्केट्स और कॉम्प्लेक्स होंगे री-डेवलप

जन एक्सप्रेस। लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए अब शहर की पुरानी और जर्जर हो चुकी मार्केट और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की सूरत बदलने जा रहा है।
इस योजना के तहत नांदखेड़ा मार्केट, कैलाश कुंज, और नेहरू एनक्लेव जैसे प्रमुख स्थानों को री-डेवलप किया जाएगा। पुरानी और खस्ताहाल इमारतों को तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों को नया जीवन मिलेगा।
उद्देश्य है — सुरक्षित, आकर्षक और अत्याधुनिक शहरी ढांचा तैयार करना।
छह प्रमुख स्थानों पर होगा री-डेवलपमेंट
प्राधिकरण द्वारा जिन छह प्रमुख स्थानों को चिह्नित किया गया है, उनमें शामिल हैं:
नांदखेड़ा मार्केट कमर्शियल कॉम्प्लेक्स (विशेष रूप से पुराने व्यवसायिक क्षेत्र) कपूरथला नगर निगम कार्यालय परिसर कैलाश कुंज हाउसिंग कॉम्प्लेक्स
नेहरू एनक्लेव
अन्य चुनिंदा कॉम्प्लेक्स जो जीर्ण-शीर्ण स्थिति में हैं इस परियोजना से न सिर्फ व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी आवासीय फ्लैट्स का लाभ मिलेगा। पी पी मॉडल से होगी आधुनिक शहरी प्लानिंग
यह समूचा विकास पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप पी पी मॉडल के तहत किया जाएगा। री-डेवलपमेंट के बाद इन कॉम्प्लेक्सों में दुकानों के साथ फ्लैट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
नई इमारतें आधुनिक डिज़ाइन, बेहतर पार्किंग, लिफ्ट, ग्रीन ज़ोन और सुरक्षा मानकों के साथ तैयार की जाएंगी। एलडीए की यह पहल लखनऊ को स्मार्ट सिटी विजन के और करीब ले जाने का बड़ा कदम माना जा रहा है।