भाजपा मण्डल अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों व सचिवों की बैठक संपन्न
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। भाजपा दक्षिण जिला कार्यालय में मण्डल अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों व सचिवों की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष द्वारा 10 फरवरी को उत्तर व दक्षिण की संयुक्त बैठक के बारे मे जानकारी दी तथा 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस को समर्पण दिवस के रूप में बूथ स्तर मनाने और 12 और 14 फरवरी तक सभी मंडलों में बजट को लेकर लोगों की आशंकाओं को दूर करने के लिए प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर उत्तर व दक्षिण जिले की वार्ड इकाइयों की संयुक्त बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी वाई सत्य कुमार नव मनोनीत वार्ड अध्यक्षों एवं सचिव को संगठन की रीती निति के साथ ही आने वाले विधानसभा एवं नगर निगम चुनाव में उनकी भूमिका के बारे में बताएंगे तथा चुनाव की तैयारियों के लिए टिप्स भी देंगे। बैठक में प्रमुख रूप से शिवराम सिंह, प्रबोध मिश्रा, राम बहादुर यादव ,ज्ञानू मिश्रा, गणेश शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।