16 अगस्त को होगा केडीसी में ‘मेरी माटी मेरा देश’ का आगाज

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर किसान पी.जी. कॉलेज में 16 अगस्त को पूरे जिले के हर गांव की मिट्टी का संकलन किया जाएगा। इस मिट्टी को हाथ में लेकर शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय एकता की शपथ लेंगे। इस संबंध में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ.एस.पी. सिंह ने सभी का आवाहन किया है कि वह अपने घर की मिट्टी 16 अगस्त को अपने साथ लाएं और दोपहर 12:00 बजे महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय एकता की शपथ में शामिल होगी।
कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा के संबंध में आयोजित की गई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, भूगोल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर कृष्ण कुमार, भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. पंकज सिंह आईसीएलएम के निदेशक सूरज शुक्ला, मध्यकालीन इतिहास विभाग के डा.सत्यभूषण सिंह, अशोक सिंह सहित अनेक शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित थे।