पीलीभीत

राज्यमंत्री ने सयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

वेहतर सुविधाए उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

Listen to this article
टाईगर हमले में घायल ग्रामीण को देखा और उपचार के वारे में जानकारी की हासिल 
मुकेश कुमार
पीलीभीत। गन्ना विकास एवं चीनी उधोग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने आज गुरूवार दोपहर को स्वशासी मेडिकल कालेज के अन्तर्गत सयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें चिकित्सकों एवं स्टाफ कर्मियों को आने वाले रोगियों को वेहतर उपचार एवं सदव्यवहार करने के कडे़ निर्देश दियें। उन्होनंे साफतौर पर कहा की कोई भी मरीज बिना उपचार के बापस नही लौटना चाहिए। निरीक्षण के दौरान जहा उन्होनें मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना और उपचार के बारे में जानकारी हासिल की वही मरौरी ब्लाक के ग्राम पंडरी में टाईगर के हमले में घायल हुए ग्रामीण को जाकर देखा और उसका हाल जाना। राज्यमंत्री श्री गंगवार ने अधिकारियों को वेहतर उपचार एवं आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दियें।
राज्यमंत्री श्री गंगवार कलीनगर तहसील के उद्धघाटन कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सीधें सयुक्त चिकित्सालय पहुचें जहा उन्होनें वार्डो का और अन्य काउन्टरों पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होनें सी0टी0 स्केन कक्ष, पैथोलोजी लैव, अल्ट्रासाउन्ड कक्ष एंव एक्सरंे कक्ष सहित अन्य काउन्टरो पर जाकर मौजूद कर्मचारियों से आज आये मरीजों की स्थिति को जाना और उनकों दी गई सुविधाओं के वारे में जानकारी हासिल की। इस दौराना चिकित्सालय में भर्ती टाईगर के हमले में घायल हुए ग्राम पंडरी निवासी अमर सिंह के बैड पर पहुचे जहा उसके परिजनों से हमले के बारे में जानकारी हासिल की और मौके पर मौजूद सी0एम0एस0 डा0 सक्सेना से उपचार के बारे में जानकारी हासिल कर वेहतर उपचार करने के निर्देश दियें। राज्यमंत्री श्री गंगवार ने निरीक्षण के समय साथ रहे एस0डी0एम0 सदर देवेन्द्र सिंह को भी टाईगर हमले में घायल ग्रामीण को हर सम्भव सरकारी आर्थिक सहायता दिये जाने के भी निर्देश दिये। राज्यमंत्री श्री गंगवार ने इस दौरान आंखों का आपरेशन कराने आयी शहर की राजीव कालोनी निवासी मुन्नी देवी से उपचार के बारे में जानकारी हासिल की और चिकित्सालय में दी गई सुविधाओं के वारे में पुछा। इस तरह अन्य मरीजों से भी उपचार एवं दवाओं आदि की जानकारी हासिल की। मरीजों ने वेहतर उपचार दिये जाने की बात कही। निरीक्षण के बाद राज्यमंत्री श्री गंगवार सी0एम0एस0 डा0 सक्सेना को शुद्धपेयजल की उपलब्धता कराने एवं मरीजों को वेहतर उपचार दवायें आदि उपलब्ध कराने को कहा ताकि कोई भी रोगी विना उपचार और दवाओं के बापस न लौट सके। बाद में राज्यमंत्री श्री गंगवार अपने वरिष्ठ सहयोंगी चावला चौराहा निवासी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे भगवान दास को देखने उनके आवास पर पहुचे और उनका हालचाल जाना।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button