उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का भ्रमण किया

हरदोई । उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी और सांसद जय प्रकाश रावत शनिवार को “विकास तीर्थ अवलोकन” कार्यक्रम के तहत मेडिकल कॉलेज का भ्रमणकर अवलोकन किया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर्य दीपक तिवारी ने मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री को मेडिकल कॉलेज का भ्रमण कराया। उन्होंने उन्हें यह भी बताया कि वर्तमान में इस कॉलेज में दो सौ एमबीबीएस छात्र, 60 पैरा मेडिकल छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। कॉलेज को पीजी की भी मान्यता मिल चुकी है। शीघ्र ही सर्जरी में एवं गायनी में पीजी भी प्रारंभ हो जाएगा।
मेडिकल कॉलेज में 42 बेड पीडियाट्रिक यूनिट निर्माणाधीन प्रक्रिया में है शीघ्र ही इसकी सुविधाएं भी जनपद के लोगों को मिलने लगेगी। 100 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट का बजट आवंटन हो चुका है। प्राचार्य ने सांसद एवं विधायकों से इसके लिए कॉलेज के निकट ही भूमि दिलाने की मांग रखी है, जिसमें सभी ने सहयोग की बात कही है।
प्राचार्य ने बताया कि भूमि मिलते ही निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की भी अनुमित प्राप्त हो गई है। भूमि आवंटन के पश्चात जिले के लोगों को इसका लाभ भी प्राप्त हो सकेगा। मेडिकल कॉलेज के लिए एमआरआई सीटी स्कैन एवं डिजिटल एक्स-रे आदि की अनुमति प्राप्त हो चुकी है शीघ्र ही यह सुविधाएं भी जनपद वासियों को मिलना प्रारंभ हो जाएगी।






