अपराधउत्तर प्रदेशबहराइच

ट्रैक्टर से कुचल कर मर गया चौकीदार, मृतक परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाया सवाल, काटा बवाल

एसडीएम ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने का दिया आश्वासन

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। 3 दिन पूर्व एक चौकीदार ट्रैक्टर से कुचलकर मौत होने का मामला पुलिस ने दर्ज किया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी गंभीर चोट का उल्लेख नहीं किया गया इस बात को लेकर मृतक के परिवारी जनों ने आंदोलन शुरू कर दिया एसडीएम ने फिर से पोस्टमार्टम कराकर न्याय दिलाने का भरोसा पीड़ितों को दिलाया है। पीड़ित विपक्षी पर डॉक्टर से मिलकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेराफेरी का आरोप लगा रहे हैं।

रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खालेपुरवा निवासी रामबचन (50) गांव का चौकीदार था। 20 जुलाई को रामबचन रानीपुर थाने में हाजिरी देकर वापस अपने गांव आ रहा था। रात को साइकिल लेकर पैदल जा रहे चौकीदार को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक शिव कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। 20 जुलाई को पोस्टमार्टम हाउस शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम ने की। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर चोट के निशान ही नहीं निकले। इसको लेकर मृतक चौकीदार के भाई और पुत्र पोस्टमार्टम हाउस के सामने ही नाराज हो गए। सभी ने डॉक्टर पर विपक्षियों से मिलकर रुपए लेने का आरोप लगाया।

भाई राजेंद्र प्रसाद का कहना था कि कि डॉक्टर उनसे भी 50 हजार रूपये की मांग कर रहे थे। परिजन शव लेकर गांव गए, इसके बाद सभी ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। सभी शव सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष आरके पांडेय और उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने सभी को समझाया बजाय लेकिन ग्रामीण दोबारा पोस्टमार्टम की मांग पर अड़े रहे।

भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार राज भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ने भी परिवार को मदद का भरोसा दिया। थानाध्यक्ष आरके पांडे ने बताया कि मृतक चौकीदार के शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग अंतिम संस्कार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button