मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने खेवसीपुर गांव में पानी टंकी का किया निरीक्षण
-गांव में जल्द से जल्द पाइप लाइन बिछाने का निर्देश
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विकास खण्ड आराजीलाइन के खेवसीपुर गांव में शुक्रवार को नव निर्मित पानी टंकी का निरीक्षण किया। ‘हर घर जल-हर घर नल’ योजना के अंतर्गत आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में मंत्री स्वतंत्र देव ने कहा कि जल के बगैर जीवन की कल्पना नहीं किया जा सकता। प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार को उसकी जरूरत के मुताबिक शुद्ध पेयजल मिले, सरकार इसे सुनिश्चित करा रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना की गति को तेज किया गया है। कार्यक्रम के दौरान गांव की महिलाओं ने पानी निकासी की समस्या के बारे में मंत्री को अवगत कराया और कहा कि अभी जल निगम का पाइप लाइन कुछ जगहों पर नहीं पहुचा है। इस पर मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि गांव में जल्द से जल्द सभी जगहों पर जल निगम का पाइप लाइन लगा दिया जाएगा। जल्द ही सीवर की पाइप लाइन भी लग जाएगी।
कार्यक्रम में एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार पटेल, दीपक पटेल, संजय सिंह, प्रियंका देवी, रवि कुमार पटेल, संदीप कुमार आदि भी मौजूद रहे।