
जन एक्सप्रेस/महराजगंज। खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में व्यापक रूप से पांव पसार चुके विभिन्न के सामानों की तस्करी व भारतीय नेपाली मुद्रा के अवैध विनिमय कारोबार से नौतनवा-सोनौली जैसे प्रमुख कस्बों में कई कारोबारियों में हड़कंप मचा है। बीते दिनों जीएसटी चोरी कर नौतनवा में तस्करी के लिए लाए गए 19 लाख रुपये मूल्य के कपड़ों की बरामदगी ने जांच एजेंसियों का ध्यान क्षेत्र में हो रही कपड़ा तस्करी पर दिया था। लेकिन बीते दो जनवरी को नौतनवा के कपड़ा व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर ईडी की छापेमारी व व्यापारी से हुई 14 घंटे पूछताछ से यह बात स्पष्ट हो गई।
सीमाई क्षेत्र में कपड़ा तस्करी व उससे जुड़ी रकम-लेन का एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट सक्रिय जिसके तार नेपाल व भारत के विभिन्न शहरों तक फैला है। 14 दिसंबर को नौतनवा के व्यापारी शिवम गुप्ता, शब्बीर अहमद, गौरव जायसवाल व अशोक जायसवाल पर नकली मोटरपार्ट्स बिक्री करने के आरोप में संबंधित कंपनियों के अधिकारियों द्वारा कापी राइट का मुकदमा दर्ज कराया गया। बीते वर्ष 17 दिसंबर को सोनौली के कुनसेरवा चौराहा के व्यवसाई नकली ट्रक के पार्ट्स बिकी करते पकडे गए। जिन पर कापी राईट का मुकदमा दर्ज है। 13 दिसंबर वर्ष 2024 को सोनौली व नौतनवा क्षेत्र ढाई क्विंटल रक्त चंदन बरामद हुई।
जिसकी जांच में कस्टम विभाग जुटा हैं। उक्त बरामदगियां यह बयां कर रही हैं। सोनौली व नौतनवा में व्यापार के नाम पर बड़े आर्थिक अपराध को अंजाम दिया जा रहा। तस्करी के सामानों की रकम हवाला कारोबार सरहदीय इलाकों में अवैध रूप से स्थापित मुद्रा विनियम करने वाले धंधेबाजों के माध्यम से हो रही। जिन्हें चिह्नित करने विभिन्न जांच एजेंसियां जुटी हैं।
नौतनवा क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न जांच एजेंसियों के समन्वय से सीमाई इलाकों में आर्थिक अपराध को अंजाम देने वाले धंधेबाजों को चिह्नित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:-