उत्तर प्रदेशचित्रकूट

गुमशुदा व्यक्ति के हत्यारे दो तांत्रिक गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त बाइक और ₹2.64 लाख बरामद

चित्रकूट में अनुष्ठान के बहाने बुलाकर की गई थी 62 वर्षीय राजा भइया की हत्या, जंगल में मिला था शव; सीसीटीवी व सर्विलांस से हुई पहचान

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: चित्रकूट पुलिस ने एक गुमशुदगी की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मृतक को तंत्र-मंत्र और अनुष्ठान के नाम पर बहला-फुसलाकर चित्रकूट लाए थे और सुनसान जंगल में उसकी हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त काली-लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल और ₹2,64,610 नकद भी बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

1. बुद्धविलास उर्फ राजा, निवासी फौजदार का पुरवा, थाना अतर्रा, जिला बांदा   2. राहुल तिवारी, निवासी नरैनी रोड सिविल लाइन अतर्रा, थाना अतर्रा, जिला बांदा

घटना का संक्षिप्त विवरण:
बांदा निवासी राजा भइया (62) 24 जुलाई को अमावस्या पर चित्रकूट परिक्रमा के लिए गए थे, जिसके बाद वह लापता हो गए। अगले दिन कोतवाली कर्वी में उनके पुत्र दिलीप कुमार यादव द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 4 अगस्त को भरतकूप थाना क्षेत्र के ग्राम हुड़ा के जंगल में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान राजा भइया के रूप में की गई। जांच में जुटी पुलिस टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच को आगे बढ़ाया। 6 अगस्त को राजा भइया के पुत्र ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घर अक्सर आने वाले दो व्यक्ति—बुद्धविलास और राहुल—तांत्रिक अनुष्ठान के नाम पर उनसे पैसे ऐंठते रहे थे और अंतिम बार भी अनुष्ठान के बहाने ही राजा भइया को अपने साथ चित्रकूट ले गए थे।

आरोपियों ने स्वीकार किया कि राजा भइया की पत्नी की तबीयत ठीक करने के नाम पर पहले उनका विश्वास जीता। फिर, 7 लाख रुपये बालू डंप के लिए और 3 लाख रुपये अनुष्ठान के नाम पर उनसे लिए। जब परिवार ने पैसे वापस मांगने की बात की, तो दोनों ने सुनियोजित तरीके से राजा भइया को परिक्रमा के बहाने जंगल में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को खाई में छिपा दिया।8 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी काली-लाल अपाचे मोटरसाइकिल पर रेलवे अंडरपास शिवरामपुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से कुल ₹2,64,610 नकद और घटना में प्रयुक्त बाइक बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button