:जौनपुर

जौनपुर में भ्रष्टाचार पर प्रहार: विधायक की शिकायत रंग लाई

घटिया सड़क निर्माण पर ठेकेदार को मरम्मत के लिए मजबूर किया गया

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: बदलापुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जनपद जौनपुर में घटिया सड़क निर्माण कार्यों को लेकर लंबे समय से जनता में आक्रोश था। अब क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्र की सक्रियता और जनदबाव के चलते एक बड़ा खुलासा सामने आया है। विधायक की शिकायत पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कराई गई जांच में ठेकेदार की लापरवाही और मानकविहीन निर्माण कार्य की पुष्टि हुई है।

जांच रिपोर्ट को प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग 
पीडब्ल्यूडी उत्तर प्रदेश को भेजा गया, जिसके बाद शासन स्तर से भी मामला गंभीरता से लिया गया। इस पूरे घटनाक्रम ने बदलापुर की राजनीति में भूचाल ला दिया है, जहां एक ओर ठेकेदार को जवाबदेह ठहराया गया है, वहीं दूसरी ओर विधायक की छवि एक जागरूक जनप्रतिनिधि के रूप में उभर कर सामने आई है।

पंद्रह साल बाद बनी सड़क, फिर भी गुणवत्ता नदारद!
बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला बेसार संपर्क मार्ग, जो बीते 15 वर्षों से जर्जर स्थिति में था, हाल ही में भाजपा सरकार में निर्माणाधीन हुआ। लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर लोगों में असंतोष बना रहा। क्षेत्रीय जनता की शिकायत और विधायक की सतर्कता से जब मामले की तहकीकात हुई तो पाया गया कि निर्माण कार्य मानकों के विरुद्ध हुआ है।

अब संबंधित ठेकेदार ने दबाव में आकर उस सड़क की पुनः मरम्मत शुरू कर दी है। यह सब बदलापुर की जागरूक जनता और उनके द्वारा लगातार उठाई गई आवाज की वजह से हुआ गौरतलब हो कि विधायक के पत्र जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरे जिले में राजनीतिक माहौल गर्मा गया था जहां क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र के ऊपर ठेकेदार ने कमीशन लेने का आरोप लगाया वहीं श्री मिश्र के कुछ विरोधियों ने इसे काफी गंभीर मुद्दा बना दिया लेकिन श्री मिश्रा के नेक इरादे की वजह से घटना की सच्चाई सामने सामने जो ठेकेदार घटिया कार्य न करने की बात बता रहे थे आज वही उन्हीं सड़कों की मरम्मत करा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button