उत्तर प्रदेशमहराजगंज

पनियरा ब्लॉक में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी मनरेगा योजना

मनरेगा में फर्जी तरीके से लगाए जा रही हाजिरी,जिम्मेदार मौन 

Listen to this article
जन एक्सप्रेस/पनियरा/महराजगंज 
जहाँ एक तरफ सरकार श्रमिकों को गांवो में ही रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनरेगा के तहत काम दे रही है जिससे मजदूर अन्यत्र जगहों पर पलायन न करें वही ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों का ज़िम्मेदार अधिकारियो द्वारा निरंतर स्थलीय निरीक्षण नहीं किए जाने से महात्वाकांक्षी मनरेगा योजना जमीनी धरातल पर उतरने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। मामला महराजगंज जनपद के विकास खंड पनियरा  के ग्राम सभा कमासिन खुर्द का है जहां मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में एक चौथाई मजदूरों को कार्यस्थल पर लगा घर बैठे ही मजदूरों की आनलाइन हाजिरी लगा कर लाखों का गोलमाल किया जा रहा है।
उक्त ग्राम सभा में रामप्रताप के खेत से गिरिजा के खेत तक पीडब्ल्यूडी रोड  के एक तरफ पर मिट्टी कार्य  कराया जा रहा है लेकिन कार्य स्थल पर कोई कार्य नहीं दिख रहा है केवल  श्रमिक घास  छिल रहे हैं।  नौ नवम्बर को 11 मजदूर काम करते मिले जबकि आनलाइन हाजिरी 42 मजदूरों की लगी वहीं दस नवम्बर को 14 मजदूर काम करते मिले लेकिन हाजिरी 37 मजदूरों की लगी है। जांच पड़ताल की वजह से 11नवम्बर को केवल 10 मजदूरों की हाजिरी लगी है।
सवाल यह  है कि आखिरकार  जिम्मेदार इस मामले में क्या कर रहें हैं बिना काम कराए ही श्रमिकों की हाजिरी कैसे अपलोड की जा रही है। 
घर बैठे सैकड़ों श्रमिकों की फर्जी तरीके से ऑनलाइन हाजिरी लगा लाखो का गोलमाल किए जाने का मामला अधिकारियो के संज्ञान में आने के बाद मस्टररोल जीरो क्यों नहीं हो रहा है। जिम्मेदार क्यों ख़ामोश बैठे हैं।क्या उनकी जिम्मेदारी कुछ नहीं है या उनका जेब पहले ही गर्म हो गया है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी पनियरा अमरनाथ पांडे ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button