प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर मछली शहर का 10:30 बजे तक नहीं खुला था ताला
डॉक्टर के कर्मचारी रहे गायब

जन एक्सप्रेस / जौनपुर : स्थानीय विकासखंड स्थित ग्राम सभा जमालपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज 10:30 बजे तक डॉक्टर व कर्मचारी गायब रहे जिसके कारण विश्वास केंद्र का ताला बंद रहा । उपचार हेतु गांव के लोगों को chc मछली शहर जाना पड़ता है जहां गांव में सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र खोल दिया गया है कि गरीब मजदूर स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना प्राथमिक उपचार करा सके दवा प्राप्त कर सकें लेकिन वहां पर तैनात डॉक्टर आरके यादव व उनके स्टाफ के गायब रहने के कारण गांव वालों को सरकार की मनसानुरूप स्वास्थ्य लाभ व दवा नहीं मिल पा रही है।कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि डॉक्टर आरके यादव chc मछली शहर में उनके आवास है इसलिए वह सीएससी मछली शहर में अंदर बैठकर मरीज को बाहर की दवा लिखते हैं । बाहर की दवा आने से उन्हें कमीशन भी प्राप्त होता है इसी कारण वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में अपना समय नहीं दे पाते हैं बाहर की दवा लिखने के कारण ही कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था एक महिला स्वास्थ्य केंद्र पर चिल्लाकर कह रही थी अपने पति का इलाज कराने आई थी उसने कहा कि बाहर की दवा और जांच डॉक्टर आरके यादव लिख दिए हैं। मैं गरीब हूं जाँच तो करा ली हूँ परन्तु दवा नहीं ले पाई हूं इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था इसके बावजूद भी जमालपुर में तैनात डॉक्टर आरके यादव अपना अमूल्य समय नहीं दे पा रहे हैं। फर्स्ट ब्लैक के किसी कर्मचारी सीएमओ अधीक्षक व प्रशासन के अधिकारियों की निगाह वहां तक नहीं पहुंच पा रही है।