मोहर्रम जुलूस: पुलिस ने किए कड़े सुरक्षा इंतजाम, ड्रोन से हुई निगरानी

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद : गाजियाबाद में मोहर्रम का जुलूस निकली। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जुलूस के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने व्यापक तैयारी किया था। शहर के संवेदनशील इलाकों में पीएसी और आरएएफ टुकड़ियां तैनात की गई थी। जिससे किसी भी परस्थितियों में शान्ति व्यवस्था बहाल रहे ।
जनपद के जुलूस मार्गों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग किया गया । मोहर्रम जुलूस पर पर शांति व्यवस्था के लिए पैनी नजर रखी गई। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी जुलूस की वीडियोग्राफी हुई। पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया जिससे जूलूस शांति पूर्वक अपने गंतव्य तक पहुंच सके ।
पुलिस प्रशासन ने जुलूस में शामिल लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए डीजे, धारदार हथियारों और भड़काऊ सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था । जुलूस के लिए निर्धारित मार्गों का पालन करना अनिवार्य था और किसी भी असामाजिक गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जुलूस के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम में विशेष व्यवस्था की गई , जहां से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए थे।