मोरम माफिया प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से अवैध खनन कर शासन प्रशासन को लगा रहे हैं लाखों के राजस्व का चूना
जबकि तेज तर्रार खनन निदेशक माला श्रीवास्तव की छवि को कर रहे हैं चौपट

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती, जबकि खनन निदेशक माला श्रीवास्तव की रोक के बावजूद खनन माफिया बेखौफ होकर प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से मोरम का अवैध खनन कर, एक तरफ तो एनजीटी के नियमों की खुलेआम उड़ा रहे हैं धज्जियाँ, जबकि दूसरी तरफ शासन प्रशासन को लगा रहे हैं लाखों के राजस्व का चूना, जी हाँ! एसा ही ताजा मामला हमीरपुर की सरीला तहसील के इछौरा झिटकिरी के खण्ड– 25/9 –पहलवान ट्रेडर्स में देखने को मिला। जिसमें एक नहीं बल्कि आधा दर्जन प्रतिबंधित भारी भरकम पोकलैण्ड मशीनों से नियम कानूनों को ताख पर रखकर किया जा रहा है मोरम का अवैध खनन। जबकि तेज तर्रार जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने पिछले दिनों खनन पट्टाधारकों के साथ एक जरुरी बैठक कर उन्हें नियमानुसार खनन करने की सख्त हिदायत दी थी, वही अवैध खनन और अवैध परिवहन न करने की भी हिदायत थी, लेकिन इसके बावजूद खण्ड संचालक बेखौफ होकर एनजीटी के नियम और कानूनों को ताख पर रखकर,जबकि शासन प्रशासन को धता बताकर खुलेआम प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से कर रहे हैं मोरम का अवैध खनन। वही शासन प्रशासन को लगा रहे हैं लाखों के राजस्व का चूना।






