उत्तराखंडदेहरादून

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: 66 हजार से अधिक पदों पर 63 हजार से ज्यादा नामांकन

बुधवार देर रात पूरी हुई नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया, गुरुवार और शुक्रवार को प्रत्याशी वापस ले सकेंगे अपने नाम, नामांकन रद्द होने का स्पष्ट आंकड़ा आज होगा सामने

जन एक्सप्रेस/देहरादून(उत्तराखण्ड) : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। कुल 66,418 पदों के लिए 63,812 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया बुधवार देर रात संपन्न हो गई। हालांकि, कितने नामांकन रद्द हुए हैं, इसका स्पष्ट आंकड़ा राज्य निर्वाचन आयोग को बुधवार रात तक प्राप्त नहीं हो सका। अब इस संबंध में गुरुवार को तस्वीर साफ होगी।

हरिद्वार को छोड़ 12 जिलों में चुनावी सरगर्मी
हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 2 जुलाई को नामांकन शुरू होने के साथ आरंभ हुई थी, जो 5 जुलाई तक चली। इसके बाद 7 जुलाई से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई, जो कि 10 जुलाई की रात तक चली।

राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम के अनुसार, देर रात तक केवल तीन-चार जिलों की रिपोर्ट ही आयोग तक पहुंच पाई थी। शेष जिलों की जानकारी गुरुवार तक आने की संभावना है।

अब नाम वापसी की बारी
चुनावी प्रक्रिया के अगले चरण में अब 11 और 12 जुलाई को नाम वापस लेने की प्रक्रिया चलेगी, जिसके बाद चुनावी मैदान में वास्तविक प्रत्याशियों की सूची तय हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button