महराजगंज

महराजगंज में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा।

महराजगंज में निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई।

जन एक्सप्रेस/महराजगंज। यूपी के जनपद महराजगंज में निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जिस पर स्वजन ने प्रसव करा रही स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रात में ही हंगामा किया। मृत महिला के स्वजन की शिकायत पर सीएमओ श्रीकांत शुक्ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा।

आरती देवी पत्नी सुरेंद्र भारती निवासी बरोहिया अपने मायके रुद्रौली आई हुई थी। मंगलवार की रात को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां पर उसे जुड़वा बच्चे पैदा हुए। पहले बच्ची पैदा होने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी और दूसरी बच्ची होने के बाद प्रसूता की मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी बच्ची की भी मृत्यु हो गई। पहली बच्ची को डाक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

मौत के बाद रात को स्वजन हंगामा करने लगे। स्वजन ने प्रसव करा रही स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया। डाक्टर पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर डाक्टर और नर्स लापरवाही नहीं करते तो दोनों की मौत नहीं होती। उनकी शिकायत पर सीएमओ श्रीकांत शुक्ला ने निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी में आए हुए रोगियों को देख अधीक्षक को फटकार लगाई। उन्होंने स्टाफ रजिस्टर दवा वितरण रजिस्टर डॉक्टरों की उपस्थिति जांच किया। प्रसूता की मृत्यु के मामले में उन्होंने स्टाफ नर्स रूम लेबर रूम का निरीक्षण निरीक्षण किया। सीएमओ श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button