घाघरा नदी के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली मोटरसाईकिल, युवक के नदी में कूदे जाने की आशंका
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत बुधवार देर शाम घाघरा नदी पर बने संजय सेतु के निकट एक बाराबंकी नंबर की मोटरसाइकिल संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई मिली। आसपास के ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो मोटरसाइकिल पर युवक का एक बैग रखा था और पास ही पुरुष के एक जोड़ी चप्पल पड़े हुए थे।
जिससे लोगों को आशंका हुई कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा ली है। इसकी आशंका जताते हुए उन्होंने मामले की सूचना रामनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुरेश पांडेय ने तत्काल गोताखोरों को लगाकर युवक की तलाश में जुट गए।
लेकिन खबर लिखे जाने तक मोटरसाइकिल चालक का कोई अता-पता नहीं चला। प्राथमिक तौर पर पुलिस की जांच में मोटरसाइकिल चालक का नाम वीरेंद्र कुमार यादव पुत्र रक्षाराम यादव है। जिसकी उम्र 35 वर्ष है और वह प्लाई फैक्ट्री में कार्यरत था उसकी दो संताने है।जोकि नगर कोतवाली के सोमैया नगर का रहने वाला है।