उत्तर प्रदेश
गृह और जल कर की वसूली अब डोर टू डोर करेगा नगर निगम मुरादाबाद
मुरादाबाद । नगर निगम मुरादाबाद गृहकर और जलकर की वसूली अब डोर टू डोर करेगा। गृहस्वामी को हाथों हाथ वसूली की रसीद और विवरण मिलेगा। इससे नगर निगम और भवन स्वामियों को पोस्टिंग की समस्या से निजात मिलेगी।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने गुरुवार को बताया कि महानगर के भवन और प्रतिष्ठान स्वामियों की सुविधा के खातिर डोर टू डोर गृहकर और जलकर की वूसली के लिए क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षकों और वसूलीकर्ताओं को ई-पॉस मशीन मुहैया कराई गई है, जिससे भवन स्वामियों को अपना कर जमा करने पर तत्काल जमा की रसीद मिल जाएगी।
नगर आयुक्त ने आगे कहा कि इसके साथ ही उनके भवन यूआईडी खाते में जमा की गई धनराशि की तुरंत पोस्टिंग हो सकेगी। इससे गृहकर और जलकर की वसूली में पारदर्शिता भी बनी रहेगी।