संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का क्षत-विक्षत शव

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। स्थानीय थाना क्षेत्र के रानी बाजार त्रिलोकपुर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। जिसपर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बुधवार सुबह एक अज्ञात शव रानीबाजार त्रिलोकपुर स्थित रेलवे क्रासिंग के निकट क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ राहगीरों द्वारा गया।
घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे व थाना रामनगर की पुलिस ने मृतक की जामा तलाशी कर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। जिसपर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं देर शाम खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी।