नंद गोपाल नंदी का दावा- यूपी में जीतेंगे सभी 80 सीटें…
सुलतानपुर: पयागीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर सोमवार को लोकसभा चुनाव तैयारी की मंथन बैठक और गांव चलो अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री व लोकसभा के क्लस्टर प्रमुख नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर आयोजित मंथन बैठक में बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया।
उन्होंने कहा प्रत्येक बूथ पर 50 प्रतिशत से अधिक वोट पाने का लक्ष्य लेकर काम करना है। भाजपा 365 दिन 24 घंटे काम करने वाला राजनीतिक दल है। कार्यकर्ता चुनावी मोड़ में काम करना शुरू कर दें। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट बीजेपी जीतेगी। पीएम के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगायेगी।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पीएम मोदी व सीएम योगी की सराहना करते हुए कहा की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति तक पहुंची हैं। उन्होंने कहा भाजपा ने जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर सर्व समाज का काम और विकास किया है।
पार्टी वोटर्स के सुझाव पर बनाएगी घोषाणा पत्र
नंदी ने बताया कि 31 जनवरी तक लोकसभा और 15 फरवरी तक विधानसभा के कार्यालय खोलकर चुनावी गतिविधियां शुरु कर दी जाएगी। इस दौरान लोकसभा और विधानसभा चुनाव संचालन समितियां भी गठित होगी।
पार्टी वोटर के सुझाव के आधार पर अपना घोषणा पत्र बनाएगी। उन्होंने कहा जिस बूथ को हम सबसे ज्यादा मतों और प्रतिशत से जीतेंगे उन बूथों के अध्यक्षों को पीएम व सीएम से मुलाकात कराकर प्रशस्ति पत्र दिलाया जाएगा।