वायरल

प्रशासन के साथ मिलकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने बढ़ाया मदद का हाथ

Listen to this article

चित्रकूट | जन एक्सप्रेस
राजापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोबरौल के मजरा खेरवा में विगत दिनों किसानों के घर मे लगी आग से पूरी ग्रहस्थी जलकर खाक हो गई थी। जहां पप्रशासन के साथ मिलकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन ने मदद का हाथ आगे बढाते हुए सहयोग किया है।

राजापुर के ग्राम पंचायत गोबरौल के मजरा खेरवा निवासी किसान देवीचरण सिंह ,महेश सिंह,सूरजबली सिंह ,निर्मला आदि के घर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लगने से घर, खाद्य सामग्री व गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। इन्ही पीडितों मे से एक परिवार मे बच्ची शादी भी होनी थी। लेकिन आग से सारी ग्रहस्थी जल जाने से बेटी की शादी नहीं हो पाई है।
यह ख़बर सुनते ही उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा खाद्य सामग्री लेकर अग्नि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और खाद्य सामग्री पहुंचाकर अग्नि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली मदद का हर संभव आश्वासन दिया। उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार ने कहा कि आग लगने से इस परिवार की काफी हानि हो गई है बिटिया की शादी के लिए जो सामान रखा था वह भी जल गया है। अग्नि पीड़ित देवी चरण सिंह के घर में कुछ दिनों बाद थी उनकी बड़ी लड़की रोशनी सिंह की शादी होनी थी। किसान देवी चरण सिंह ने शादी में लगने वाली सारी गृहस्थी इकट्ठा कर घर पर ही रखा था जो जलकर खाक हो गई। पीड़ित देवी चरण सिंह ने बताया कि रोशनी सिंह कि शादी में खर्च करने के लिए नगदी धन लगभग डेढ़ लाख रुपए घर में रखे थे वह भी जलकर राख हो गए हैं। उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा ने कहा की ऐसे अग्नि पीड़ित परिवारो की मदद के लिए समाज के अग्रणी समाज सेवियो को आगे आना चाहिए और ऐसे परिवारों की मदद करनी चाहिए। गोबरौल गांव निवासी प्रधाना अध्यापक रामलोटन पांडेय अग्नि पीड़ित परिवार को 10000 हजार रुपए का चेक देकर सहायता किया है। और भी भविष्य में सहायता के लिए आश्वासन दिया है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इकाई चित्रकूट टीम के जिला अध्यक्ष अनिल देवरवा ने अग्नि पीड़ित परिवार को 5100 सौ रुपए देकर सहायता किया है और साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button