एनसीसी कैडेट्स ने हासिल किया अल्फा और सी ग्रेड सर्टिफिकेट
एनसीसी के अधिकारियों ने देश सेवा के प्रति किया प्रेरित
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रुपईडीहा, बहराइच। लॉर्ड बुद्धा पीजी कॉलेज रूपईडीहा में एनसीसी के 2020-23 सत्र के कैडेट्स ने इस वर्ष एनसीसी की सी सर्टिफिकेट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की है। जिसमे सीनियर अंडर ऑफिसर दिविशा श्रीवास्तव, अंडर ऑफिसर पारुल मिश्रा ने अल्फा ग्रेड प्राप्त किया और अंडर ऑफिसर आदर्श कुमार मिश्रा, सर्जेंट आराधना अवस्थी, कैडेट सीमा पाठक, कैडेट आरुषि सोनी, कैडेट अर्पित सुंदरम, कैडेट विपिन कुमार ने भी अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीर्ण कर सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
51 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप पटवाल ने अल्फा ग्रेड लाने पर कैडेट्स को सर्टिफिकेट देकर उनकी प्रशंसा की और उनके उज्वल भविष्य के लिए बधाई दी। सुबेदार मेजर राम निवास और सुबेदार गुरनैल सिंह भी उपस्थित रहें।
लॉर्ड बुद्धा पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ हरिश्चन्द्र, सेक्रेटरी डॉ यशपाल और एनसीसी ऑफिसर डॉ अली अफ़रोज़ ने कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए कैडेट्स को एनसीसी सी सर्टिफिकेट का महत्व भी बताया और कहा कि कैडेट्स आगे चल कर एनसीसी में प्राप्त की गई ट्रेंनिग और शिक्षा का उपयोग देश की सेवा के प्रति कर सके।
कॉलेज के अन्य स्टाफ भी वह उपस्थित रहें। कॉलेज सचिव डॉ यशपाल ने बताया कि एनसीसी के नए सत्र की भर्ती जल्द ही आरंभ होने वाली है। जिसमें भर्ती होकर छात्र-छात्राएं अपना मानसिक और शारीरिक विकास कर सकते है। कोर्स पूरा होने के बाद एनसीसी कैडेट्स सर्टिफिकेट का उपयोग अपने उज्जवल भविष्य के लिए कर सकते हैं। एनसीसी और देश के प्रति कैडेट्स को प्रेरित किया।