उत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार

नई शिक्षा नीति सरकार की बहुआयामी योजना – रजनी तिवारी 

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने किसान पीजी कॉलेज में की नई शिक्षा नीति की मंडलीय समीक्षा 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति सरकार की बहुआयामी योजना है। इसका क्रियान्वयन हर विश्वविद्यालय व डिग्री काॅलेज को करना जनहित में है। यदि इस नीति के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो उससे अवगत करायें। सरकार उन सुझावों को भी अमल में लाने का प्रयास करेगी।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती तिवारी बुधवार को अपरान्ह किसान पीजी काॅलेज के कमेटी हाल में देेवीपाटन मण्डल के सभी राजकीय व अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्य व प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ नई शिक्षा नीति की समीक्षा कर रही थीं। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए तत्पर है। इस मौके पर किसान पीजी काॅलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डा. एसपी सिंह ने नई शिक्षा नीति को लेकर सीटों की समस्या पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के संचालन में शिक्षकों की तैनाती को लेकर भी समस्याएं उजागर कीं।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने यह सुझाव हाई पावर कमेटी तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इसी प्रकार गायत्री विद्यापीठ पीजी काॅलेज रिसिया के प्राचार्य प्र्रो. दिव्यदर्शन तिवारी ने स्टाॅफ की कमी तथा बार-बार होने वाली परीक्षा सेे उत्पन्न स्थिति को नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की सबसे बड़ी बाधा बताई। एलबीएस काॅलेज गोण्डा के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र पाण्डेय नेे भी नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में प्रवेश से लेकर परीक्षा तक उत्पन्न समस्या को उजागर किया। एमएलके पीजी काॅलेज के प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय ने स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों की ओर से अपनाई जा रही नीति को नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की बड़ी बाधा बताई। इस पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुल सचिव अंजनी कुमार मिश्रा को इस समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये।

इसी प्रकार आचार्य नरेन्द्र देेव पीजी काॅलेज बभनान के आरके पाण्डेय ने भी नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को मंत्री के सम्मुख रखा। इसके पूर्व किसान पीजी काॅलेज पहुंचनेे पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती तिवारी का स्वागत काॅलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर सिंह तथा प्राचार्य डा. विनय सक्सेना ने बुके भेंट कर किया। एनसीसी की ओर सेे उन्हे गार्ड आॅफ आॅनर भी दिया गया। इस मौके पर चीफ प्राक्टर किशुनवीर ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान काॅलेज के अनेक प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रवक्ता तथा अन्य लोग मौजूद रहेे। राज्यमंत्री श्रीमती तिवारी ने महिला पीजी काॅलेज में छात्राओं के साथ संवाद किया। यहां प्रबंध समिति के सचिव श्यामकरन टेकड़ीवाल तथा प्राचार्या डा. प्रिया मुखर्जी ने उच्च शिक्षा राज्यमंत्री का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button