नवागत एसपी ने किराना व्यापारी के घर डकैती का रिक्रिएट कराया क्राइम सीन
किराना व्यापारी के घर 24 घंटे रहेगी पुलिस पिकेट

पूरनपुर। किराना व्यापारी के परिवार को गन पॉइंट पर लेकर डकैती के मामले में नवागत एसपी अविनाश पांडे ने व्यापारी के घर पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। पीड़ित को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वारदात का राजफास किया जाएगा।एसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि किराना व्यापारी के घर के पास 24 घंटे पुलिस पिकेट लगाई जाए।
पूरनपुर बायां मैगलगंज नेशनल हाईवे पर 30 जनवरी की रात्रि लगभग आठ बजे दुकान बंद कर प्रथम तल पर बने मकान में जा रहे रम्पुरा निवासी किराना व्यापारी सुनील गुप्ता को गन पॉइंट पर लेकर परिवार को बंधक बनाने के बाद डकैतों ने घर में रखी छह लाख की नगदी समेत लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट ली थी।घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमें गठित की गई थी। एक माह बीतने के बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी। गुरुवार नवागत एसपी अविनाश पांडे ने चार्ज संभालने से पहले पीड़ित व्यापारी के घर पहुंचकर डकैती की वारदात के संबंध में पूछताछ की।एसपी ने नेशनल हाईवे के किनारे डकैती की घटना का क्राइम सीन रीक्रिएट कराया। व्यापारी को पिस्टल के फोटो दिखाकर पहचान कराई गई। चाकू के आकार की भी जानकारी की।किराना व्यापारी से पुलिस के स्वभाव की भी जानकारी की। कार की शिनाख्त के लिए फोटो एआरटीओ को भेजा गया। एसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकार को निर्देशित किया कि किराना व्यापारी के घर के पास 24 घंटे पुलिस पिकेट लगाई जाएगी। नबागत एसपी ने किराना व्यापारी को वारदात का शीघ्र राजफास करने का आश्वासन दिया।