पाकिस्तानी कनेक्शन काे लेकर एनआईए ने बरेली में मारा छापा

बरेली । राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रविवार को बरेली जिले के कस्बा आंवला में रहने वाले पेंटर के घर पर छापेमारी की। आरोप है कि पेंटर पाकिस्तान के नंबर से काफी दिनों से बातचीत कर रहा है। एनआईए ने पेंटर के मोबाइल को कब्जे में लिया है।
लखनऊ मुख्यालय से एनआईए की एक टीम ने रविवार की सुबह पांच बजे बरेली में आंवला के ग्वालटोली पक्का कटरा निवासी पेंटर तौहीद के घर पर छापेमारी की है। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। किसी को भी घर से बाहर जाने नहीं दिया गया। टीम ने युवक और उसके परिवार से करीब पांच घंटे के अधिक समय तक पूछताछ की।
पता चला है कि दो साल पहले वह सऊदी अरब में पेंटिंग का काम करने गया था। तबीयत खराब होने पर कुछ दिन पहले ही घर लौटा है। तब से वह एक पाकिस्तानी नंबर से बात कर रहा था, जिसे ट्रैस किया गया। तौहीक का पाकिस्तानी कनेक्शन और उसके खाते में पाकिस्तान से रकम भेजने की बात सामने आ रही है। इसकी सत्यता कहां तक है, इसके लिए एनआईए तौहीद के मोबाइल, बैंक से संबंधित दस्तावेज व अन्य समान अपने साथ लेकर गई है। इस दौरान एनआईए की टीम ने यहां की मीडिया से दूरी बनाये रखी।