
जन एक्सप्रेस/बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने सोमवार को घोषणा की कि अब सेविकाओं का मानदेय 7 हजार से बढ़ाकर 9 हजार रुपये कर दिया जाएगा, वहीं सहायिकाओं का मानदेय 4 हजार से बढ़ाकर 4,500 रुपये किया जाएगा। इस प्रस्ताव को मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाएगी।
नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 2005 में सरकार बनने के बाद से ही महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर लगातार काम किया जा रहा है। समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों से लाभुकों तक छह तरह की सेवाएं पहुंचाई जाती हैं, जिनमें सेविकाओं और सहायिकाओं की भूमिका बेहद अहम है।
उन्होंने कहा कि उनके योगदान को देखते हुए मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे न सिर्फ सेविकाओं और सहायिकाओं का मनोबल बढ़ेगा बल्कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं में और सुधार होगा।






