“नो हेलमेट, नो फ्यूल” आदेश फेल, पेट्रोल पंपों पर बेधड़क जारी बिक्री

जन एक्सप्रेस/अंकित त्रिवेदी/अमेठी: शिवरतन गंज स्थित फ्यूल पंप पर आज क़रीब ग्यारह बजे दिन में जब जन एक्सप्रेस अमेठी के संवाददाता पहुंचे तो देखा कि प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और हेलमेट पहनने को अनिवार्य बनाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा लागू किया गया “नो हेलमेट, नो फ्यूल” आदेश अब सिर्फ एक जुमला बनकर रह गया है। ज़मीनी हकीकत यह है कि कई पेट्रोल पंपों पर इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है, और बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को भी आराम से ईंधन दिया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन ने कुछ समय पहले इस नियम को कड़ाई से लागू करने की बात कही थी, लेकिन हकीकत यह है कि पेट्रोल पंप कर्मचारी या तो इस आदेश को नज़रअंदाज कर रहे हैं या फिर इसे गंभीरता से नहीं ले रहे। कई स्थानों पर पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के बाइक सवारों को खुलेआम पेट्रोल दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:
इस नियम के प्रभावी न होने पर लोगों में भी मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ का कहना है कि अगर प्रशासन इस आदेश को गंभीरता से लागू करे तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि केवल पेट्रोल न देने से समस्या का हल नहीं निकलेगा, बल्कि इसके लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाना होगा।
प्रशासन की चुप्पी:
इस मामले पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से यह आदेश सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है। सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इसे सख्ती से लागू करेगा, या यह आदेश महज़ एक औपचारिक घोषणा बनकर रह जाएगा?