
जन एक्सप्रेस/गुरुग्राम(हरियाणा) : हरियाणा में अपराध पर लगाम कसने की मुहिम के तहत एसटीएफ स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार सुबह गुरुग्राम में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। इस दौरान हुए एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर रोहित वोहरा को मार गिराया गया। रोहित पर ट्रिपल मर्डर, फिरौती, अवैध हथियार रखने और संगठित अपराध के दर्जनों मामले दर्ज थे।
सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ को रोहित की मूवमेंट की पक्की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया गया। एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से भारी फायरिंग हुई, जिसमें STF के दो जवान भी घायल हो गए। घायल जवानों को तत्काल एंबुलेंस से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एनकाउंटर स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। एसटीएफ का दावा है कि रोहित वोहरा का खात्मा राज्य में संगठित अपराध के नेटवर्क को बड़ी चोट है।
कौन था रोहित वोहरा?
रोहित वोहरा हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में आतंक का पर्याय बन चुका था। उसके खिलाफ कई जिलों में दर्जनों संगीन मामले चल रहे थे। वह एक बड़े गैंग का सरगना था और पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। माना जा रहा है कि उसके गिरोह की गतिविधियां अंतरराज्यीय स्तर पर फैल चुकी थीं।
एसटीएफ का बयान:
“यह ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण था। रोहित के पास अत्याधुनिक हथियार थे और वह पूरी तैयारी के साथ था। हमारे दो जवान घायल हुए हैं, लेकिन उन्होंने बहादुरी से मोर्चा संभाला। आज राज्य से एक बड़ा अपराधी खत्म हुआ है,” एसटीएफ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया।
एनकाउंटर की जांच अब SIT को सौंप दी गई है और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से समीक्षा की जा रही है।