उत्तर प्रदेशलखनऊशिक्षा-रोज़गारहेल्थ
मानव कल्याण समिति द्वारा किया गया योग शिविर का आयोजन
जन एक्सप्रेस/ संवाददाता
लखनऊ। मानव कल्याण समिति के संस्थापक योगाचार्य पं नवीन द्वारा शहर के विद्यालयों में जाकर निःशुल्क योग शिविर के आयोजन की मुहिम को साकार करते हुए जिले के बुद्धेशवर, मायापुरम स्थित सिद्धार्थ ग्लोबल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मे बच्चों को योग ,ध्यान,प्राणायम कराया गया। जिसमे भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
योग को अपने जीवन शैली में शामिल करने के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।इस मौके पर ग्लोबल स्कूल के मैनेजर प्रमोद सिंह,प्रधानाचार्य तथा शिक्षक गण मौजूद रहे।इसके पश्चात योगाचार्य नवीन तथा उनके द्वारा प्रशिक्षित योग साधको(पूजा,साक्षी तथा अराधना) द्वारा लखनऊ बुद्धेशवर स्थित ए एल वाई मैनपुरिया स्कूल मे भी बच्चों को योग और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देकर नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गयी।