सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र संसद को दिलाई गई शपथ
मेरठ । बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल डी ब्लॉक शास्त्री नगर में सोमवार को छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें छात्र संसद को शपथ दिलाई गई।
छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर और पार्षद सुमित मिश्रा ने किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णकुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. सोमेंद्र तोमर ने छात्र संसद के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ लाई। उन्होंने छात्र सांसदों को पद के अनुरूप प्रमाणिकता से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्र मंत्रिमंडल को अपने पद का दायित्व भली-भांति निभाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि ये छात्र मंत्रिमंडल राजनीति की प्रथम सीढ़ी है। इस पर चढ़ कर ही छात्र आगे बढ़ते है। विशिष्ठ अतिथि सुमित मिश्रा ने प्रधानमंत्री संस्कार भारद्वाज को छात्र हित व विद्यालय हित में में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस छात्र संसद में प्रधानमंत्री संस्कार भारद्वाज, उप प्रधानमंत्री, यश वर्मा, सेनापति साक्षात, उप सेनापति प्रणव, कन्या भारती अध्यक्ष आकांक्षा सिंह, उपाध्यक्ष उन्नति, नेता प्रतिपक्ष अनंत सिंह, छात्र न्यायाधीश हिमांशु ग्रोवर, संसदीय कार्य मंत्री वैभव, वंदना प्रमुख इशिका, क्रीड़ा प्रमुख विकास, घोष प्रमुख ध्रुव कंसल, पुस्तकालय प्रमुख ललित, अतिथि प्रमुखआदित्य सोनी, जल प्रमुख नितिन, ख़ुशी, चिकित्सा प्रमुख मंथन शर्मा, अक्षिता, उद्यान प्रमुख ऋषभ, जल प्रमुख आदित्य, ख़ुशी, विद्युत प्रमुख रजनीश, अनुशासन प्रमुख अन्नत, तृप्ति, सज्जा प्रमुख गर्व विश्वकर्मा, सांस्कृतिक प्रमुख नन्दिनी, प्रचार प्रसार प्रमुख, विशु, वाहन प्रमुख शिमांश महेश है। इस अवसर पर मनमोहन गुप्ता, डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल, राजकुमार त्यागी, गीता अग्रवाल, सीमा श्रीवास्तव, नीता चौधरी, डॉ. पायल गर्ग आदि उपस्थित रहे।