जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए थपथपाई अधिकारियों की पीठ

नैनीताल । प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अपने रामनगर के अधिकारियों से बैठक कर स्थानीय समस्याओं और चुनौतियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान राज्यपाल ने हाल ही में रामनगर में आयोजित हुए जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई भी दी।
राज्यपाल ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों ने आपसी समन्वय और एक बेहतर टीम भावना से जो कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है। जमीनी स्तर पर व्यवस्थाएं संभालने वाले सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं। जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारियों को बधाई और प्रोत्साहन दिया जाना जरूरी है। राज्यपाल ने कहा कि जी-20 के सफल आयोजन ने रामनगर को विश्व पर्यटन मानचित्र में स्थापित किया है। इससे यहां की पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जी-20 आयोजन में की गई व्यवस्थाओं व कार्यों को डॉक्यूमेंट किया जाए।






