भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर GSI ने सोनभद्र में आयोजित की माइन सेफ्टी कार्यशाला
जनजातीय गौरव दिवस पर स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं व बच्चों को खनन सुरक्षा का दिया गया प्रशिक्षण

जन एक्सप्रेस लखनऊ: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI), उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ द्वारा जनपद सोनभद्र के ग्राम सभा पद्राक्ष, गाँव हरदी, तहसील ओबरा, ब्लॉक चोपन में स्थानीय ग्रामीणों के लिए माइन सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में खनन सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सुरक्षित कार्य पद्धतियों को व्यवहार में लाना था।GSI उत्तरी क्षेत्र के निदेशक डॉ. राजीव राही के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को खनन सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन, सुरक्षित मशीनरी संचालन, आपातकालीन स्थितियों से निपटने तथा सतर्कता उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ भूवैज्ञानिक श्री शैलेंद्र सिंह, श्री कपिल सिंह, श्री मोहम्मद आसिफ सहित अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम के महानायक भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष, बलिदान और समाज सुधार में उनके योगदान को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ग्रामीण समुदाय, विशेषकर महिलाओं एवं स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा खनन सुरक्षा से संबंधित जानकारी और प्रशिक्षण सामग्री को ग्रहण किया।GSI द्वारा आयोजित यह कार्यशाला जनजातीय समुदाय में सुरक्षा मानकों के प्रसार, जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीणों को खनन संबंधी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सार्थक पहल साबित हुई।






