देश

राजस्थान में 28 आरएएस अफसरों के तबादले

जयपुर । राज्य सरकार ने विधानसभा उपचुनाव के बीच 28 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें एडीएम और एसडीएम स्तर के अफसर ज्यादा हैं। कांग्रेस सरकार के समय सीएमओ में रहे गौरव बजाड़ का बांसवाड़ा के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त से मेडिकल शिक्षा में संयुक्त सचिव के पद पर जयपुर में तबादला किया है। तीन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार बदले गए हैं। संगीत नाटक अकादमी सचिव डॉ. सुनीता पंकज को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर में रजिस्ट्रार पद पर पोस्टिंग दी है।

नरेंद्र कुमार वर्मा को एडीएम चित्तौड़गढ़ से संस्कृत यूनिवर्सिटी, जयपुर के रजिस्ट्रार पद पर नियुक्त किया है। मनीषा तिवारी का तबादला टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा के रजिस्ट्रार से एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार, कोटा के पद पर किया है। बिंदु करुणाकर काे खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के डीजी से कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव पद पर पोस्टिंग दी है। धारा सिंह मीणा को सवाई माधोपुर जिला परिषद सीईओ और शाहपुरा एडीएम सुनील पूनिया का तबादला खाद्य विभाग में उपायुक्त पद पर किया है। इसके अलावा प्रभा गौतम को एडीएम चित्तौड़गढ़, हरिराम मीणा को एडीएम धौलपुर, डॉ. सुनीता पंकज को रजिस्ट्रार राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर, नरेन्द्र कुमार वर्मा को रजिस्ट्रार राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, धारा सिंह मीणा को सीईओ माडा, सवाईमाधोपुर, सुनील पूनियां को उपायुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन शासन उप सचिव जयपुर, नरेश सिंह तंवर को अतिरिक्त आयुक्त और शासन उप सचिव पंचायती राज विभाग, राजीव द्विवेदी को उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक उदयपुर वृत में लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button