अयोध्याउत्तर प्रदेश

राम मंदिर उद्घाटन के वाले दिन रामलला को 44 कुंतल लड्डूओं का लगाया जाएगा भोग….

राम मंदिर उद्घाटन : 9 नवंबर 2019 एक ऐतिहासिक तारीख जब प्रभु श्री राम के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला आया. 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम लला के मंदिर का भूमि पूजन किया था. अब सबसे ऐतिहासिक तारीख वह होगी जब प्रभु श्री राम अपने घर में विराजमान होंगे.

यह तारीख है 22 जनवरी 2024 इस तारीख को इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा. भगवान श्री राम अपने दिव्य भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को विराजमान होंगे. राम लला के मंदिर में विराजमान होने से पहले हर राम भक्त अपने श्रद्धा भाव से कुछ न कुछ रामलला को समर्पित कर रहा है, चाहे वह सभी तीर्थ स्थान के जल हो मिट्टी हो यह फिर रामलला के भक्तों में बैठने के लिए प्रसाद. हर राम भक्त अपने श्रद्धा भाव से कुछ ना कुछ रामलला को समर्पित कर रहा है.

टिफिन में पैक किया जा रहा लड्डू
अब 22 जनवरी 2024 को आने वाले राम भक्तों को देवरहा बाबा की तरफ से प्रसाद वितरित किया जाएगा. यह प्रसाद होगा शुद्ध देसी घी से बना हुआ लड्डू इस प्रसाद को अभी से ही बनना शुरू कर दिया गया है और बना करके टिफिन में पैक भी किया जा रहा है.

देवरहा बाबा एक ऐसे साधु थे जिन्होंने राम मंदिर बनने के लिए पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने कहा था कि जहां पर भगवान श्री राम का जन्म हुआ है. वहीं पर भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य होगा. अब उनका सपना साकार हो रहा है और भगवान श्री राम का मंदिर भी बन करके तैयार हो गया है.

श्रद्धालुओं को बंटेगा लड्डू
देवराहा बाबा के शिष्य ने कहा कि यह शुद्ध देसी घी का बना हुआ लड्डू है जिसमें पानी की एक भी बूंद इस्तेमाल नहीं की गई है. यह 6 महीने तक खराब नहीं होगी. भगवान राम लला को चांदी की थाल में भोग लगाया जाएगा भोग लगने के बाद जो वीआईपी लोग आएंगे उनको या प्रसाद वितरित किया जाएगा. एक डिब्बे में 11 लड्डू रहेगा और जो राम भक्त आएंगे दर्शन करने के लिए उनको भी प्रसाद वितरित किया जाएगा, वह डिब्बे में पांच लड्डू होगा. देवराहा बाबा की प्रेरणा थी कि 1 हजार 111 मन लड्डू का भोग लगाना है. 44 कुंतल का लड्डू का भोग रामलला को लगेगा. भगवान राम लाल की सेवा करके हमको अपार खुशी महसूस हो रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button