उत्तर प्रदेशचित्रकूट
चित्रकूट के मानिकपुर में 25 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
अवैध शराब की रोकथाम अभियान के तहत पुलिस को मिली सफलता, आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज

जन एक्सप्रेस चित्रकूट। मानिकपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने 25 क्वार्टर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई। प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय एवं आरक्षी अजीजउद्दीन द्वारा ग्राम पत्रकार पुरवा, मजरा कोटा कंदैला निवासी राजू कोल को मस्तीहू ब्राण्ड की देशी शराब के 25 क्वार्टर के साथ पकड़ा गया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध थाना मानिकपुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।पुलिस टीम की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध सख्ती का संदेश गया है। पुलिस ने बताया कि आगे भी ऐसे तत्वों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।






