40 लीटर कच्ची शराब व 30 सीसी के साथ एक गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रूपईडीहा, बहराइच। पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध 40 लीटर कच्ची शराब 38 सीसी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक प्रजापति, कांस्टेबल लक्ष्मण गौड, कांस्टेबल भीष्म यादव गश्त कर रहे थे। जब पुलिस टीम भगवानपुर करिंगा वन चौकी के पास से जा रही थी तभी एक संदिग्ध व्यक्ति रास्ते से जाता हुआ दिखाई पड़ा। जिस पर पुलिस ने रोक कर उससे पूछताछ की और तलाशी ली।
पूछताछ में उसने अपना नाम रामकुमार उर्फ लिलऊ सोनकर पुत्र छोटेलाल सोनकर निवासी जिगरिया दाखिली रामपुर मुन्नापाठक थाना रुपईडीहा बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 40 लीटर नेपाली कच्ची शराब व 30 सीसी बरामद हुई। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।