दुर्लभ और प्रतिबंधित सेंटबोआ सांप के साथ एक गिरफ्तार
विदेश में कीमत लाखों में

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
मोतीपुर, बहराइच। ककरहा रेंज में शनिवार को गस्त के दौरान वन कर्मियों ने एक तस्कर को पांच रेड सेंट गोवा सांप के साथ गिरफ्तार किया है। सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। शनिवार को ककरहा रेंज के वन कर्मियों द्वारा जंगल में गस्त की जा रही थी।
गस्ती में वन क्षेत्र अधिकारी डीपी कनौजिया उप क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकुमार प्रथम रामकुमार द्वितीय वन दरोगा आलोक मणि तिवारी वनरक्षक संतोष कुमार और रमेश कुमार की टीम रेंज के उर्रा बीट में पहुंची टीम ने जंगल से एक व्यक्ति को पकड़ा उसके पास बैग में पांच रेड सेंट बाबा जिसको दो मुहा सांप भी कहते हैं। बरामद हुआ जिस पर उसे हिरासत में लेकर रेंज कार्यालय लाया गया डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध रेंज के दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है।
अन्य बरामद में प्लास्टिक का झोला 250 रुपए सीज़ कर दिए गए हैं। तस्कर की पहचान रुपईडीहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर करिंगा निवासी बाबू पुत्र मुनीम 38 वर्ष के रूप में हुई है। डीएफओ ने बताया कि सेंट बोआ सांप काफी कीमती होता है। इसकी डिमांड विदेश में भी बहुत अधिक है। सेंट बोआ सांप की तस्करी खासकर चीन के लिए होती है। इसीलिए तस्कर जंगलों में तलाश कर इनको केरियर के माध्यम से चीन भेजते हैं।






