उत्तराखंड

भाजपा ऋषिकेश जिले की एक दिवसीय जिला कार्यसमिति की हुई बैठक

ऋषिकेश । राज्यसभा सदस्य कल्पना सैनी ने कहा कि आगामी होने वाले नगर निगम, स्थानीय निकाय चुनाव के साथ वर्ष 2024 में लोकसभा के चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश कार्य समिति की एक दिवसीय बैठक के दौरान कल्पना सैनी ने जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी समिति भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी होने वाले चुनाव के दौरान सक्रिय रखे जाने की दृष्टि से की गई। भारतीय जनता पार्टी आगामी 01 से 30 जून तक पूरे प्रदेश की लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीट के साथ लोकसभा विधानसभा में विशाल जनसभा, विशिष्ट व्यक्ति परिवारों में संपर्क, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, व्यापारियों के सम्मेलन, केंद्र और राज्य में किए गए विकास कार्यक्रम, संयुक्त मोर्चा, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस के अलावा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मन की बात कार्यक्रम आपातकाल दिवस के दौरान पर बुद्ध सम्मेलन के अधिक घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इसके अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज्य में किए जा रहे कार्यों के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। इतना ही नहीं आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं जिनका लोहा विश्व के सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में ट्रिपल इंजन की सरकार होने का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिला है जिसके चलते प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को जहां घर मिले हैं वहीं उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को गैस सिलेंडर और जन धन योजना के अंतर्गत खुले खातों में प्रधानमंत्री मोदी ने पैसा पहुंचाने का कार्य किया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता और महामंत्री दीपक धमीजा के संचालन में हुई बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसमें भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान के जिला संयोजक राजेंद्र तड़ियाल, नगर निगम ऋषिकेश कि नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष कविता शाह, डोईवाला के विधायक और बृज भूषण गैरोला सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button