उत्तर प्रदेश
दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत…
श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के बभनी ग्राम के पास दो मोटरसाइकिल आमने सामने टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति घायल है। ग्राम बभनी निवासी मोहम्मद असलम पुत्र रहमतुल्लाह अपने छोटे भाई मोहम्मद अयूब के साथ घोडदौरिया गांव में नमाज पढ़कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे।
बभनी के पास पहुचते ही सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक पलट गई और असलम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अयूब गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी सिरसिया पहुचाया गया जहाँ पर हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में घायल का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।