उत्तर प्रदेशलखनऊ
इटौंजा में अवैध रूप से हो रही थी अफीम की खेती
नारकोटिक्स विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी कर रहे जांच
पीयूष द्विवेदी
इटौंजा, लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित नगर पंचायत इटौंजा के सराय उसरना में कई वर्षों से अवैध रूप से अफीम की खेती हो रही थी। बता दें कि नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के प्रयास से इस प्रकरण का खुलासा हो सका। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी व एसीपी अमित कुमावत ने इसमें संलिप्त अफीम की खेती कर रहे कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार धीरज शर्मा उर्फ बबलू शर्मा की नगर पंचायत इटौंजा में सरिया सीमेंट की दुकान है दुकान के पीछे खेत में मेड़ पर चारों तरफ केले के पौधे लगाकर बीच में कारोबारी बेखौफ होकर अफीम की खेती कर रहे थे। भू-राजस्व निरीक्षक इटौंजा राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गाटा संख्या 155 में 1.30 वर्ग मीटर क्षेत्र में अफीम की खेती की जा रही थी अफीम की खेती में से 12000 अफीम के फलदार पौधे व कुछ फूलदार पौधों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया तथा अफीम के पौधों को चारा वाली मशीन से कटवा कर नष्ट किया गया और उसके सैंपल भी लिए गए।नारकोटिक्स विभाग से बिना किसी अनुमति के ही कई वर्षों से इसी खेत में अफीम की खेती का धंधा फल-फूल रहा था 7 मार्च दिन मंगलवार को नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी व एसीपी अमित कुमावत तथा स्थानीय पुलिस ने गाटा संख्या 155 पर की जा रही अफीम की खेती करने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी, जिस पर धीरज शर्मा उर्फ बबलू शर्मा उनके नौकर सियाराम को अवैध अफीम की खेती करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर अफीम कारोबारियों को जेल में भेज दिया। एसीपी अमित कुमावत के मुताबिक नारकोटिक्स विभाग ने इनपुट दिया था इसके बाद पुलिस की टीम ने अपने स्तर से पता लगाया, सूचना पुख्ता करने के बाद संयुक्त रूप से एसीपी बीकेटी व नारकोटिक्स विभाग की टीम ने 7 मार्च दिन मंगलवार को दोपहर में अचानक छापा डाल दिया। उन्होंने यह भी बताया कि जांच के लिए फसल के नमूने लिए गए हैं बाकी फसल को मजदूरों के सहयोग से खेत से कटवा कर नष्ट करवा दिया गया हैं। वही कुछ तैयार अफीम भी बाराबंकी के किसान के पास से मिली है एसीपी के मुताबिक इसकी जानकारी की जा रही है कि दोनों कितने दिनों से अफीम की खेती कर रहे थे इसमें और कौन से लोग शामिल हैं यह गिरोह कहां से संचालित हो रहा है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है नारकोटिक्स विभाग की टीम भी अपने स्तर से जांच कर रही है। अफीम की खेती की इस घटना को लेकर इटौंजा से बीकेटी क्षेत्र तक में हड़कंप मच गया था।