
जन एक्सप्रेस/हरिद्वार /चंद्रप्रकाश बहुगुणा:जनपद छतरपुर(म० प्र०) मे रविवार को घुवारा तहसील के भगवा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के नारी जागरण आंदोलन के अंतर्गत एवं माता भगवती देवी शर्मा अखंड ज्योति प्राकटय के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में एक दिवसीय कन्या कौशल अभिवर्धन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्रावास के 250 कन्याओं ने अपनी सहभागिता दी गायत्री शक्तिपीठ छतरपुर से वीणा सक्सेना नारी जागरण गायत्री परिवार छतरपुर ने कन्या कौशल शिविर का उद्देश्य बताते हुए कहां की हमें आज के भाग दौड़ की जिंदगी और आधुनिकता के चका चोद में अपनी देव संस्कृति को भूलते जा रहे हैं और अपना आदर्श फिल्मी दुनिया के हीरो हीरोइन का मानते हैं जिसका दुष्परिणाम समाज में दिखाई दे रहा है जबकि हमारी संस्कृति में सीता सावित्री अहिल्याबाई को आदर्श माना गया है फैशन के नाम पर हम पश्चात संस्कृति का अंधानुकरण करते है इसके दुष्प्रभाव के जागरूकता हेतु यह शिविर आयोजित किए गए हैं गायत्री परिवार छतरपुर से जिला संयोजक सीताराम विश्वकर्मा के साथ संदीप विश्वकर्मा परिव्राजक मुक्ति वर्मा, रागनी मोदी की टोली ने कार्यक्रम में जीवन लक्ष्य और उसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं दैनिक जीवन में छोटी-छोटी गलतियों को सुधार कर हम मानव से महामानव बन सकते हैं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मशाल यात्रा रही बहनों ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की हॉस्टल वार्डन लक्ष्मी वरासिया एवं मोहनलाल आचार्य रवि कुमार वारासिया एवं अन्य भाइयों ने पूर्ण लगन निष्ठा के साथ कार्यक्रम में सहयोग दिया लक्ष्मी बरसिया ने प्रतिदिन सायं काल चालीसा पाठ कराने का संकल्प लिया इस कार्यक्रम में जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग दिया उन सबका आभार प्रकट किया






