अग्निपथ योजना के तहत 437 अग्निवीर बिहार रेजिमेंट से पासआउट

पटना । अग्निपथ योजना के तहत 31 सप्ताह के कठिन सैन्य प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद बिहार रेजिमेंट केंद्र के अग्निवीरों ने शनिवार को प्रशिक्षण केंद्र दानापुर में पासिंग आउट परेड के लिए मार्च किया। बिहार रेजिमेंट केंद्र से पायनियर बैच के 437 युवा और गतिशील अग्निवीर पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान अग्निवीरों के माता-पिता को राष्ट्र के साथ-साथ सेना के समर्थन में उनकी ओर से किये गये प्रयासों के लिए सम्मान और मान्यता के रूप में ‘गौरव पदक’ से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार रेजिमेंटल केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर के डी. जसपाल ने प्रशिक्षण प्राप्त अग्निवीरों का बधाई देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने इन नवोदित सैनिकों से तिरंगे के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को हमेशा याद रखने और मातृभूमि की सेवा में कोई कसर न छोड़ने का आह्वान किया।
अग्निपथ योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर पासिंग आउट परेड करते इन अग्नीवीरों का परेड अति मनमोहक था। इस दौरान अग्नीवीरों के चेहरे पर गर्व और आत्मविश्वास की स्पष्ट अभिव्यक्ति इस बात को प्रमाणित कर रही थी कि राष्ट्र सुरक्षित हाथों में है।